💥💥💥💥💥💥💥💥
भिण्ड-पुलिस अधीक्षक भिंड श्री मनोज सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री आनंद राय के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना देहात निरीक्षक रामबाबू सिंह यादव नेतृत्व में थाना देहात पुलिस द्वारा सन्देही सुनील तोमर पुत्र मुनेश सिंह तोमर उम्र 35 साल नि0 अम्हलेडा अम्बाह जिला मुरैना हाल मुकाम करहल चैराह मैनपुरी उत्तर प्रदेश को जामना रोड एसबीआई एटीएम के पास मय अलग-अलग बैंको के 11 एटीएम कार्ड जप्त किये गये। पूछताछ पर उक्त सन्देही द्वारा बताया गया कि दिनांक 02.01.21 को मैनपुरी से अपने गांव जाते समय सुभाष चैराहे के पास एक व्यक्ति को एटीएम से पैसे निकालते समय पीछे से खडे होकर उसका एटीएम पिन देख लिया तथा बाद में उस व्यक्ति से बडी चतुराई के साथ एटीएम कार्ड को चोरी कर लिया था। फिर उससे बाद मेहगांव के एटीएम से 45000 रुपये निकालना बताया उक्त अपराध के अलावा आरोपी द्वारा भिण्ड में थाना फूप के इटावा रोड एटीएम कार्ड चोरी कर घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपी द्वारा भिण्ड के अलावा उत्तर प्रदेश के इटावा , मैनपुरी एवं अन्य जगहों से एटीएम बूथों से अलग-अलग बैंको के एटीएम कार्ड बदलकर कार्ड धारकों के खाते से रूपये निकाले गये है। आरोपी चतुर व चालाकी कर भोली -भाली जनता के साथ मदद के बहाने से एटीएम से पैसे निकालने सेे बडी चतुराई से हू-ब-हू बैंक का एटीएम कार्ड चोरी कर दूसरा पकडाने में दक्षिता रखता है। इसकी गिरफ्तारी की सूचना जिला भिण्ड के अलावा आसपास के जिले एवं भिण्ड के समीपवर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के जिलों को भी भेजी गयी है। आरोप की गिरफ्तारी से आम भोलीभाली जनता को राहत मिलेगी । उक्त कार्यवाही में निरी रामबाबू सिंह यादव , उनि बृजेन्द्र सिंह तोमर, प्रआर अभिमन्यु शर्मा, प्रआर सोनेन्द्र सिंह, आर ज्ञानेन्द्र मिश्रा ,आर रवि यादव , आर बृजनन्दन की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
