श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला भिण्ड व अति. पुलिस अधीक्षक महोदय भिण्ड व एसडीओपी महोदय अटेर के मार्ग दर्शन में एवं थाना प्रभारी संजय एक्का थाना अटेर को बीट प्रभारी आर. 105 देवेन्द्र ने दिनाक 21.09.21 को सूचना दी कि ग्राम दैपरा के बीहढ में कुछ लोग जुआ खेल रहे है सूचना कीतस्दीक हेतु मय हमराही फोर्स के मुखबिर द्वारा बताये स्थान दैपरा रोड के पास बीहढ पहुँचा तो टीला पर छिपकर देखा तो वहाँ पर कुछ गोल घेरा बनाकर रुपये पैसो से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिसे हमराही पुलिस फोर्स की मदद से चारो तरफ से घेरकर 06 लोगो के पकडा । पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर नाम 1.विकाश उर्फ राजू पुत्र उत्तमचन्द गुप्ता उम्र 27 साल निवासी वाटर वर्क्स भिण्ड 2.अवधेश पुत्र जयनारायण शर्मा उम्र 38 साल निवासी चतुर्वेदी नगर भिण्ड 3.सर्वेश्वर पुत्र सीताराम शर्मा उम्र 46 साल निवासी रेखा नगर भिण्ड . 4.जितेन्द्र पुत्र नाथूसिंह राजावत उम्र 41 साल निवासी मीराकालोनी भिण्ड . 5. भानुप्रताप पुत्र अतरसिंह नरवरिया उम्र 34 साल निवासी अटेर रोड भिण्ड 6. शाहिद खान पुत्र मुन्नेखान उम्र 30 साल निवासी परा सभी लोगो से 20200 रुपये व एक 52ताश पत्तो की गड्डी ,चार मोबाइल एवं 1. बजाज बाँक्सर सीटी 100 ,2.बजाज सीटी 100 3.एचएफ डीलक्स 4.टीवीएस स्पोर्ट 5.बजाज डिस्कवर मोटर साइकिलो को विधिवत जप्त किये । कुल जप्ती 80000 रुपये
उक्त कार्यवाही में निरी. संजय एक्का , उनि अतुलसिंह भदोरिया , सउनि भारतसिंह व आर. 514 धर्मेन्द्र ,आऱ. 105 देवेन्द्र, आऱ. 337 अभिषेक ,आऱ. 370 राजपाल,आऱ. 449 रामनरेश,आऱ. 829 विकाश,आऱ. 1248 देवेश ,आर,848 भारतसिंह थाना अटेर की सराहनीय भूमिका रहा।