दिनांक 24.09.21 को  अंतर्राज्यीय बदमाश 30,000 रूपये का ईनामी बदमाश शैतान सिंह उर्फ अकिंत भदौरिया पुत्र राजवीर भदौरिया नि0 परोसा थाना गोरमी जिस पर 09 से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध है, जिसमे थाना मेहगाँव के अपराध क्र0 241/21 की धारा 34(2) आबकारी एक्ट मे फरार चल रहा था पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि उक्त आरोपी गोरमी क्षेत्र से ग्वालियर जा रहा है जिस पर पुलिस टीम द्वारा थाना प्रभारी गोहद चौराहा एवं मालनपुर को सूचित किया गया सूचना पर थानो द्वारा नाकाबंदी की गई बदमाश का पीछा कर रही पुलिस टीम को सूचना मिली कि बदमाश रोड से ना होकर कर्लोन फैक्ट्री की तरफ भाग रहा है जिस पर मालनपुर थाना टीम द्वारा फैक्ट्री के पास नाकाबंदी की गई जिस पर बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोलिया चलाई गई जिसमे से एक गोली पुलिस टीम के उनि0 शिवप्रताप सिह राजावत के हाथ के अंगूठे को छूकर गुजरी। पुलिस टीम द्वारा बदमाश को आत्मसमर्पण के लिए कहा गया वह नही माना और पुलिस पार्टी पर गोलीबारी करता रहा  ऐसे मे पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ बदमाश पर जबाबी कार्यवाही मे गोली चालन किया गया जिसमे एक गोली बदमाश के दाहिने पैर मे लगी बाद में पुलिस बल द्वारा बदमाश एवं उसके साथी को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया।

जप्तमाल   एक अधिया 315 बोर की, एक पिस्टल 32 एम.एम. की,मोटरसाइकिल डिस्कवर क्र. एमपी.30 एम.ई.5850

उक्त कार्यवाही में  एसडीओपी गोहद श्री नरेंद्र सोलंकी,  निरीक्षक विनोद सिंह कुशवाह, निरीक्षक उदयभान सिंह यादव, उनि शिव प्रताप , उनि अजय यादव  ,सउनि सत्यवीर सिंह,  प्रधान आरक्षक सतेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक प्रमोद पारासर ,आर0 गजेंद्र सिकरवार, आरक्षक नवीन एवं सायवर सेल के प्रधान आरक्षक महेश सिंह, आर0 राहुल यादव का अहम योगदान रहा ।

उक्त अंतर्राज्यीय ईनामी बदमाश के गिर0 करने वाली टीम को पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

ईनामी शैतान सिंह के भिण्ड एवं अन्य-ऱाज्यों मे पंजीबद्ध अपराध

(थाना मालनपुर)

अप0 क्र – 167/21 धारा 307,34 भादावि 25/27 आयुध अधि0

थाना उमरी के अप0 क्र – 13/21 धारा 34(2) 49क आबरकारी एक्ट में दिनांक 18/01/21 को ग्राम बाबा की गडीया ताम सिंह का गोदाम में अवैध शराब बनाने की फैक्टी पकडी जिसमे 180 लीटर ओपी शराब एवं 1220 खाली क्वार्टर जप्त किये जिसमे आरोपी शैतान सिंह भी शामिल है।

थाना मेहगाँव के अप0 क्र – 240/21 धारा 34(1) 34(2) 49ए आबरकारी एक्ट में दिनांक 13/06/21 को ग्राम बहुआ का हार में अवैध शराब बनाने की फैक्टी पकडी जिसमे 300 लीटर ओपी शराब जप्त की जिसमे आरोपी शैतान सिंह शामिल है।