
शान्ति व्यवस्था मीटिंग
आज दिनांक को एसडीओपी मेहगाँव,तहसीलदार मेहगाँव एवं थाना मेहगाँव टीआई द्वारा गुर्जर समाज एवं क्षत्रिय समाज के बीच चल रहे गतिरोध के बीच एसडीओपी मेहगाँव द्वारा दोनो समाज के लोगो को शान्ति समिति बैठक लेकर मुनासिफ समझाइश दी गई एवं समाज से शान्ति व्यवस्था कायम करने की अपील की समाज द्वारा भी शान्ति व्यवस्था कायम रखने का आश्वासन दिया गया।